Tuesday 7 November 2017

गुड खाने के फायदे

नमस्कार दोस्तों
हम आपको आज सर्दियों में ऐसी कौन सी चीज है जिसको खाने से बीमारियां हमारे नजदीक नहीं आती है सर्दियों के मौसम में सेहत की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है और उन बीमारियों से बचने के लिए सिर्फ सिर्फ एक ही दवा है वह है    गुड़
1. रात को खाना खाने के बाद में थोड़ा सा गुड खाना बहुत जरूरी है  वह गैस की समस्या को दूर करता है
2. गुड में आयरन की क्षमता बहुत अधिक होती है और एनीमिया के मरीज को गुड़ खाना बहुत ही लाभदायक होता है.                                                                3.गुड का नियमित सेवन करने से चेहरे पर झुर्रियां और पिंपल्स जैसी बीमारियां नजदीक नहीं भटकती है
4. गुड शरीर में गर्मी पैदा करता है जिससे सर्दियों में सर्दी ,खांसी ,जुकाम जैसी बीमारियां नहीं होती है
  इसलिए भाइयों सर्दियों में गुड़ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें और सर्दी से  दूर रहे

No comments:

Post a Comment